क्यों दिल्ली-एनसीआर में अचानक बिगड़ गई वायु गुणवत्ता?
दिल्ली में 200 एक्यूआई के साथ वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई। आईएमडी के मुताबिक, बुधवार रात 10-11:30 बजे के बीच आईजीआई एयरपोर्ट के पास पालम इलाके में तेज़ी से धूल भरी हवाएं चलीं जिससे विज़िबिलिटी में भारी कमी आई। आधी रात के बाद हवा की गति कम होकर 3-7 किलोमीटर/घंटा हो गई जिससे हवा में धूल/गंदगी बनी रही।