बिना मज़बूत अलग पहचान के 'नेहा' जैसे आम नाम को नहीं मिल सकता ट्रेडमार्क प्रोटेक्शन: दिल्ली HC
दिल्ली हाईकोर्ट के अनुसार, 'नेहा' जैसे आम भारतीय नामों को तभी ट्रेडमार्क प्रोटेक्शन मिल सकता है जब उसने लंबे कमर्शियल यूज़ से अलग पहचान हासिल की हो। बकौल हाईकोर्ट, 'नेहा' विशिष्ट शब्द नहीं इसलिए सभी उत्पादों के लिए इसके इस्तेमाल पर एकाधिकार नहीं कर सकते। कोर्ट ने 'नेहा' नाम को लेकर 2 कंपनियों में विवाद में यह टिप्पणी की है।