क्यों प. बंगाल, ओडिशा व असम जैसे पूर्वी राज्यों में दिवाली के दिन करते हैं काली पूजा?
भारत में दिवाली पर लक्ष्मीपूजन जबकि पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में कालीपूजन की प्रथा है। पौराणिक मान्यतानुसार, 16वीं शताब्दी में एक संत के सपने में मां काली ने उन्हें अपनी पूजा करने को कहा था, तभी से इन राज्यों में उनकी पूजा होने लगी। कालीपूजन अमावस्या पर होता है और दिवाली पर अमावस्या के कारण उनकी पूजा होती है।