क्यों बात-बात में 'भिड़ू' बोलते हैं जैकी श्रॉफ? बताया कहां से सीखा था यह शब्द

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने बताया है कि उन्होंने 'भिड़ू' शब्द मुंबई में सुना था। उन्होंने 'हर बात में यह शब्द बोलने' को लेकर कहा, "भिड़ू दोस्त को बोलते हैं...'क्या भिड़ू, क्या दोस्त'। हम ऐसे ही तो बात करते हैं...'क्या बावा, क्या भिड़ू, क्या मेरा बाप, क्या मेरा बच्चा'।" जैकी की अनुमति के बिना 'भिड़ू' शब्द कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता।

Load More