क्यों भारत के पहले परमाणु परीक्षण का नाम 'स्माइलिंग बुद्धा' रखा गया था?
18 मई, 1974 को पोखरण (राजस्थान) में भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था जिसका कोड नेम 'स्माइलिंग बुद्धा' था। दरअसल, बुद्ध पूर्णिमा के दिन इस ऑपरेशन को अंजाम देने के चलते इसको यह नाम दिया गया था। कहा जाता है परीक्षण के बाद वैज्ञानिक राजा रमन्ना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से कहा था, "बुद्ध मुस्कुराए हैं।" .