क्यों सिख धर्म के लोग दिवाली के दिन मनाते हैं 'बंदी छोड़ दिवस'?
दिवाली के दिन गुरु हरगोबिंद सिंह जी को मुगल सम्राट जहांगीर ने कैद से रिहा किया था और इसी खुशी में सिख धर्म के लोग इस दिन को 'बंदी छोड़ दिवस' के तौर पर मनाते हैं। गुरु हरगोबिंद ने अपने साथ 52 अन्य कैदियों को भी रिहा करवाया था। बंदी छोड़ दिवस का मतलब 'कैदी की रिहाई की तारीख' है।