क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है सोहम पारेख?

सोशल मीडिया पर 'सोहम पारेख' नाम काफी चर्चा में है। एकसाथ कई कंपनियों में काम करने वाले इस शख्स के झूठ का सोशल मीडिया पर भंडाफोड़ हो गया है। एक यूज़र ने लिखा, "नेटफ्लिक्स सोहम पारेख पर एक डॉक्युमेंट्री बनाने जा रहा है।" अन्य ने लिखा, "सोहम सीटी का विजय माल्या बन गया।" एक अन्य ने लिखा, "मूनक्वीन सोहम पारेख।"

Load More