क्या 14 अक्टूबर के बाद काम करना बंद कर देगा आपका लैपटॉप? जानिए क्या है सच्चाई

माइक्रोसॉफ्ट ने 14 अक्टूबर से विंडोज़ 10 के लिए सपोर्ट बंद करने का एलान किया है। इसका मतलब हुआ कि जो यूज़र्स विंडोज़ 10 पर हैं उन्हें कोई अपग्रेड/सेफ्टी पैच नहीं मिलेंगे। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट के कंज़्यूमर सीएमओ यूसुफ मेहदी ने यूज़र्स को भरोसा दिलाया है कि सपोर्ट बंद होने के बाद भी विंडोज़ 10 डिवाइस काम करते रहेंगे।

Load More