क्या 15 सितंबर से और आगे बढ़ सकती है ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख? एक्सपर्ट ने बताया
'मनी कंट्रोल' के मुताबिक, अब तक आईटीआर-5, 6 और 7 फॉर्म्स की एक्सेल यूटिलिटी जारी नहीं की गई हैं। वहीं, आईटीआर-3 की ऑनलाइन फाइलिंग के लिए जेएसओएन बेस्ड यूटिलिटी केवल एक्सेल फॉर्मेट में मौजूद है। एक्सपर्ट सुरेश सुराना का कहना है कि इससे टैक्सपेयर्स के लिए फाइलिंग का समय कम हो सकता है ऐसे में तारीख आगे बढ़ सकती है।