क्या AI के कारण निकाले जा रहे हैं 12,000 लोग? TCS के CEO ने दिया जवाब

टीसीएस के सीईओ के. कृतिवासन ने 'मनीकंट्रोल' से कहा है कि 12,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी का फैसला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के कारण नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, "ऐसा कौशल मैच न होने या...सही नियुक्त नहीं होने के मामलों में हुआ...ऐसा नहीं है कि हमें कम लोग चाहिए। हम अच्छे टैलेंट को ढूंढना...और उन्हें ट्रेनिंग देना जारी रखेंगे।"

Load More