क्या FASTag Annual Pass लेना अनिवार्य होगा या चल सकती है अपनी मर्ज़ी?
FASTag का ₹3,000 वाला सालाना पास 15 अगस्त से लागू होगा। इससे सालभर में अधिकतम 200 टोल प्लाज़ा क्रॉस किया जा सकेगा। इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वार्षिक पास अनिवार्य नहीं है और जो वाहन चालक इसे नहीं लेना चाहते हैं, वे टोल प्लाज़ा पर लागू दरों के अनुसार भुगतान कर अपने फास्टैग का उपयोग जारी रख सकते हैं।