क्या आपके पास हैं कई PF खाते? जानें इन्हें मर्ज करने का प्रोसेस
एक से अधिक पीएफ खाते होने पर उन्हें मर्ज करने के लिए uanepf@epfindia.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन ईपीएफओ वेबसाइट पर लॉग इन कर 'वन मेंबर वन EPF अकाउंट' के ऑप्शन का चयन कर सभी पुराने अकाउंट को लेटेस्ट अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए प्रोसेस करें और मोबाइल ओटीपी से वेरिफिकेशन करने के बाद सबमिट कर दें।