क्या आपने साथी अंतरिक्षयात्रियों के साथ गाजर का हलवा शेयर किया?: शुभांशु से PM मोदी

आईएसएस गए भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा, "क्या आपने अपने साथ ले गए गाजर के हलवे को साथी अंतरिक्षयात्रियों को खिलाया?" इस पर शुभांशु ने जवाब दिया कि सभी अंतरिक्षयात्रियों ने मिलकर उसका स्वाद लिया है। शुभांशु ने बताया कि वह आईएसएस पर अपने साथ मूंग दाल का हलवा और आमरस भी लेकर गए हैं।

Load More