क्या आलिया भट्ट ने बदल लिया अपना सरनेम? होटल की वायरल तस्वीर से लगी अटकलें
एक रेडिट यूज़र की पोस्ट के बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने शादी के करीब 3 साल बाद अपना सरनेम बदल लिया है। एक होटल ने वेलकम मेसेज में आलिया का नाम 'आलिया कपूर' लिखा हुआ है जिसकी तस्वीर वायरल हुई है। आलिया की 14 अप्रैल-2022 को ऐक्टर रणबीर कपूर से शादी हुई थी।