क्या ज्योति मल्होत्रा ने पाक एजेंट से शादी की और बदला धर्म? पुलिस ने साझा किया पूरा ब्योरा

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस में हिसार पुलिस अधीक्षक ने 'भ्रामक खबरों से बचें' लिखकर प्रेस नोट जारी किया है। इसमें लिखा है, "आरोपी की कथित डायरी के जो पन्ने दिखाए जा रहे हैं वे पुलिस के कब्ज़े में नहीं हैं...आरोपी के किसी PIO संग शादी, धर्म परिवर्तन इत्यादि के बारे में अब तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है।"

Load More