क्या था इसरो का अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट मिशन जो नहीं हो सका सफल?

इसरो के 'अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट मिशन' के तहत ईओएस-09 (अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट) को पीएसएलवी-सी-61 के ज़रिए सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया जाना था। इसे अंतरिक्ष में हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीर लेने के लिए डिज़ाइन किया गया था। गौरतलब है कि 18 मई को यह मिशन तकनीकी खराबी के कारण लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही विफल हो गया था।

Load More