क्या था जैसलमेर का पुराना नाम और किसने बनवाया सोनार किला जिसे कहा गया गोल्डन फोर्ट?

जैसलमेर (राजस्थान) की स्थापना 12वीं शताब्दी में हुई थी। 'टाइम्स नाउ' के अनुसार, जैसलमेर का पुराना नाम 'मांड' था और इसके साथ ही इसे 'माडधरा' व 'वल्लभमंडल' के नाम से भी जाना जाता था। रावल जैसल ने 1156 में जैसलमेर किले (सोनार किले) का निर्माण करवाया था जिसे 'गोल्डन फोर्ट' के नाम से जाना जाता है।

Load More