क्या नसों में गैस चढ़ सकती है?

दिल्ली एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट प्रियंका सहरावत ने कहा है कि नसों में गैस नहीं चढ़ती है और ऐसा कोई मैकेनिज़्म नहीं है जिसमें गैस नसों में चढ़ जाए और नसों में दर्द करे। उन्होंने कहा, "नसों का दर्द न्यूरोपैथी के अंतर्गत आते हैं जिसके कारणों में डायबिटीज़, अनियंत्रित शुगर लेवल, विटामिन बी12 की कमी और हाइपरथायराइडिज़्म शामिल हैं।"

Load More