क्या पारस छाबड़ा ने की थी शेफाली की मौत की भविष्यवाणी? पुराना बयान हुआ वायरल

ऐक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनको लेकर ऐक्टर पारस छाबड़ा की एक पुरानी भविष्यवाणी वायरल हो रही है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में जरीवाला के लिए कहा था, "आपकी कुंडली के 8वें घर में चंद्र, बुद्ध और केतू हैं...चंद्र और केतू का कॉम्बिनेशन...सबसे बुरा होता है।" उन्होंने कहा था, "8वां घर दर्शाता है...लॉस या अचानक मौत हो सकती है।"

Load More