क्या पुलिस की शिकायत करने पर अब तालिबानी सज़ा मिलेगी?: मथुरा की घटना पर कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मथुरा में एक सब-इंस्पेक्टर द्वारा एक युवक को चौकी में बुलाकर पीटने और प्राइवेट पार्ट पर लात-घूंसों से वार करने पर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने 'X' पर लिखा, "मुख्यमंत्री जी, क्या आपसे आपकी कथित 'मित्र' पुलिस की शिकायत करने पर अब तालिबानी सज़ा मिलेगी?" क्या अब भी न कहा जाए कि प्रदेश में जंगलराज है?"