क्या महाकुंभ के वायरल बाबा ने खरीदी नई SUV कार? रील देखकर कन्फ्यूज़ हुए लोग
एक शोरूम में नई एसयूवी कार का कवर हटाते और उसे चलाकर ले जाते एक बाबा का वीडियो वायरल हुआ है। दावा किया गया है कि वह महाकुंभ के वायरल बाबा हैं जिन्होंने 20 सालों से एक हाथ उठा रखा है और उन्होंने महाकुंभ में कमाए पैसों से कार खरीदी है। कुछ लोगों ने कहा कि दोनों अलग बाबा हैं।