क्या वाकई 'नागमणि' छोड़ते हैं सांप, एक्सपर्ट्स ने बताया सच

वैज्ञानिकों के मुताबिक, सांपों का शरीर रत्न/मणि जैसा कोई पदार्थ न बनाता और न ही पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि सांप के शरीर से निकलने वाली चमकदार चीज़ या तो केंचुली होती है या पेशाब के सूखने पर बनने वाला ठोस पदार्थ यूरेट्स होता है। बिहार में एक स्कूल में 'नागमणि' मिलने का दावा किया गया है।

Load More