क्या सालाना ₹10 लाख रेंट के लिए ₹4.8 करोड़ का फ्लैट खरीदना समझदारी है?
मनीधन के फाउंडर सुजीत एसएस के अनुसार, सही और कम वैल्यूएशन में किसी असेट को खरीदने से उसकी कॉस्ट ज़्यादा जल्दी रिकवर हो जाती है। बकौल सुजीत, ₹4.8 करोड़ का फ्लैट खरीदने पर सालाना ₹10 लाख का किराया मिलता इसका मतलब है कि किराए की इनकम से फ्लैट की कॉस्ट रिकवर करने में 48 साल या उससे अधिक समय लगेगा।