क्या है #SkinnyTok और टिक-टॉक ने इस पर क्यों लगा दिया प्रतिबंध?

विवाद के बाद टिकटॉक ने SkinnyTok हैशटैग को ब्लॉक कर दिया जो पतलेपन को बढ़ावा देने वाले कंटेंट से जुड़ा था। यह एक वायरल ट्रेंड था जिसमें यूज़र वजन घटाने के अनहेल्दी टिप्स साझा किया करते थे। नैशनल अलायंस फॉर ईटिंग डिसऑर्डर्स के अनुसार, इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लाखों पोस्ट शेयर किए गए थे।

Load More