चीन में कथित तौर पर ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) आउटब्रेक हुआ है जिसके आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण होते हैं। इसमें खांसी, बुखार, नाक बहने और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या होती है। इसके गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस या निमोनिया हो सकता है। सीडीसी के मुताबिक, यह वायरस बच्चों, बुज़ुर्गों और कम इम्युनिटी वाले लोगों के लिए खतरनाक है।