क्या है 'शोई' परंपरा जिसे निभाते हुए ऑस्ट्रेलिया में सांसद ने जूते में डालकर पी बीयर?

निवर्तमान ऑस्ट्रेलियाई सांसद काइल मैकगिन ने बीते दिनों संसद में 'शोई' परंपरा के तहत जूते में बीयर डालकर पी। 'शोई' ऑस्ट्रेलिया में जश्न मनाने वाली रस्म है। बकौल रिपोर्ट्स, वर्ल्ड वॉर-1 में जर्मन सैनिक सौभाग्य के लिए जूतों में शराब पीते थे जबकि 1900 के दशक में शिकागो में कुलीन वर्ग के लोग महिलाओं के स्लीपर्स से शैंपेन पीते थे।

Load More