क्या हैं स्वदेशी ड्रोन किलर 'भार्गवास्त्र' की खासियतें?

'भार्गवास्त्र' भारत की स्वदेशी ड्रोन-रोधी प्रणाली है जिसे सोलर डिफेंस ऐंड एरोस्पेस लिमिटेड ने विकसित किया है। यह ऐंटी ड्रोन सिस्टम 6 से 10 किलोमीटर दूर से छोटे ड्रोन का पता लगा सकता है और यह सिस्टम 64 माइक्रो-मिसाइलों को एक साथ लॉन्च कर सकता है। यह डिफेंस सिस्टम 2.5 किमी की दूरी पर ड्रोनों को नष्ट कर सकता है।

Load More