क्या है 22 साल पुराना बीवी हत्याकांड जो राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच चर्चा में आया है?

राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच 22-साल पुराना बीवी गिरीश हत्याकांड चर्चा में आ गया है। दरअसल, पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरीश की सगाई 2003 में शुभा शंकरनारायणन से हुई थी और 3-दिन बाद उसकी हत्या हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, शुभा बहाना बनाकर गिरीश को एक जगह ले गई और अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए उसकी हत्या करवा दी।

Load More