क्या है CNAP सर्विस जिससे पूरी तरह बंद हो जाएंगे फर्ज़ी कॉल्स?

TRAI और दूरसंचार विभाग ने पिछले साल देश में कॉलर नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सर्विस की सिफारिश की थी। CNAP सर्विस से स्कैम कॉल की समस्या खत्म हो जाएगी और इससे फाइनेंशियल फ्रॉड्स को काफी हद तक रोका जा सकेगा। यह ट्रू-कॉलर ऐप्स से अलग है, इसमें कॉलर का वही नाम दिखाई देगा, जिस आईडी से सिम कार्ड खरीदा गया है।

Load More