क्या है D2D टेक्नोलॉजी जिससे सिम और नेटवर्क के बिना होगी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग?

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने डायरेक्ट-टू-डिवाइस (डी2डी) सर्विस पेश की है जो सैटेलाइट से स्मार्टफोन जैसी डिवाइसेज़ को कनेक्ट करती है। इसमें टेरेस्टियल मोबाइल नेटवर्क की ज़रूरत नहीं होती है और यूज़र्स बिना सिम के ऑडियो/वीडियो कॉल कर पाएंगे। प्राकृतिक आपदाओं या आपातकालीन स्थितियों में नेटवर्क डाउन होने पर यह सर्विस लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने में मदद करेगी।

Load More