क्या है FPV ड्रोन जिसके जरिए यूक्रेन ने रूस में मचाही तबाही?

एफपीवी यानी 'फर्स्ट-पर्सन व्यू' ड्रोन के ज़रिए यूक्रेन ने रूस के एयरबेस पर हमला कर लगभग 40 विमानों को नष्ट किया। इन ड्रोन में कैमरे लगे होते हैं जिससे इसे ऑपरेट करने वाला शख्स लाइव फुटेज देख पाता है। एफपीवी ड्रोन की कीमत $500 (लगभग ₹42,000) है और रिपोर्ट्स के अनुसार, इन ड्रोन्स की रेंज आमतौर पर कम होती है।

Load More