क्या है I love you को कोड वर्ड में 143 बताने वाला वायरल ट्रेंड?
सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड वायरल हुआ है जिसमें पत्नी अपने पति को डिजिटल पेमेंट ऐप से ₹143 भेजकर कहती है कि उसने आई लव यू बोला है और अब उसे आई लव यू टू के बदले ₹1432 चाहिए। दरअसल, 'I love you' में मौजूद अक्षरों की संख्या (I-1, Love-4 और You-3) के चलते इसे 143 बताया जाता है।