क्या है IACCS जिसने पाकिस्तान की हर मिसाइल और ड्रोन को हवा में किया बर्बाद?

आईएसीसीएस (एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली) भारतीय वायुसेना का एक स्वचालित नियंत्रण केंद्र है जिसने पाकिस्तान की हर मिसाइल और ड्रोन को हवा में बर्बाद कर दिया। यह सिस्टम सभी हवाई और ज़मीनी सेंसर, हथियार प्रणालियों, कमांड और नियंत्रण नोड्स को एकीकृत करता है व रियल-टाइम डेटा उपलब्ध कराता है और इससे एकीकृत हवाई स्थिति की जानकारी मिलती है।

Load More