क्या है ORS का घोल बनाने का सही तरीका?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओआरएस का घोल बनाने का सही तरीका बताया है। मंत्रालय ने X पोस्ट में लिखा, "अपने हाथों को साबुन से धाएं, पैकेट में से सारा ओआरएस पाउडर एक बर्तन में डालें, उसमें 1 लीटर साफ पानी डालें, ओआरएस पाउडर को पूरी तरह से घुलने तक मिलाएं और उसे सुरक्षित स्थान पर ढक्कन वाले कंटेनर में रखें।"

Load More