क्या है अमेरिका के न्यूक्लियर रेडिएशन सूंघने वाले विमान की खासियत?

इज़रायल-ईरान के संघर्ष के बीच अमेरिका के न्यूक्लियर रेडिएशन सूंघने वाले विमान WC-135R कॉन्स्टेंट फीनिक्स ने 17 जून को ऑफुट एयरबेस से उड़ान भरी और नॉर्थ अमेरिका का चक्कर लगाया। यह विमान परमाणु टेस्ट या परमाणु ठिकानों का पता लगाने के लिए हवा में रेडियोधर्मी और परमाणु कणों, रीयल टाइम डेटा और परमाणु ठिकानों की लोकेशन को इकट्ठा करता है।

Load More