क्या है अमेरिका का नया ‘HIRE’ बिल जिससे संकट में आ सकती है भारतीय IT आउटसोर्सिंग?

अमेरिकी सरकार जल्द हॉल्टिंग इंटरनैशनल रीलोकेशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट (एचआईआरई) बिल लाने वाली है जिसमें उन अमेरिकी कंपनियों पर भारी टैक्स लगाए जाने का प्रावधान है जो विदेशों से नौकरियां/सेवाएं आउटसोर्स करती हैं। यह बिल कानून बना तो भारतीय आईटी इंडस्ट्री पर संकट आ सकता है जो कई अमेरिकी कंपनियों को सॉफ्टवेयर, क्लाउड सर्विसेज़, डेटा प्रोसेसिंग जैसी कई सेवाएं देती है।

Load More