क्या है आइस पिक हेडेक जिसमें सिर में चाकू मारे जाने जैसा दर्द होता है?

आइस पिक हेडेक (प्राइमरी स्टैबिंग हेडेक) अचानक से होने वाला तेज़ सिरदर्द होता है जिसमें सिर में चाकू मारे जाने जैसा दर्द होता है। इसमें आम तौर पर सिर के पीछे और आंखों वाले एरिया या सिर के अगल-बगल में दर्द होता है। ये दर्द कुछ सेकेंड के लिए होता है लेकिन दिन में कई बार हो सकता है।

Load More