क्या है आईपीएल के इतिहास में फाइनल में बना सबसे बड़ा और सबसे कम टोटल?

जीटी के नाम आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड है। जीटी ने आईपीएल-2023 के फाइनल में 214/4 का स्कोर बनाया था लेकिन सीएसके ने उसे 5-विकेट (डीएलएस मेथड) से हरा दिया था। केकेआर के खिलाफ एसआरएच का 2024 के फाइनल में 113 रन का स्कोर आईपीएल फाइनल का अब तक का सबसे कम स्कोर है।

Load More