क्या है कैफीन पाउच जिसकी युवाओं को लग रही है लत?

युवाओं में तेज़ी से कैफीन पाउच की लत लग रही है। इसमें 2 कप कॉफी के बराबर कैफीन होता है और ऊर्जा पाने के लिए इसे होंठ और मसूड़ों के बीच रखा जाता है। यह थकान कम करने के लिए प्रयोग होती है लेकिन इसके अधिक प्रयोग से हार्ट अटैक और कुछ मामलों में मौत का खतरा रहता है।

Load More