क्या है काल बैसाखी जिसका मई में बदलते मौसम से हो सकता है कनेक्शन?
भारत में काल बैसाखी के नाम से जाना जाने वाला 'नॉरवेस्टर' एक भयंकर तूफान है जो मुख्य रूप से पूर्वी भारत के राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, झारखंड और बिहार से उठता है। काल बैसाखी प्री-मॉनसून सीज़न अप्रैल-मई के दौरान आता है। काल बैसाखी एक स्थानीय नाम है जिसका अर्थ 'अप्रैल-मई महीने की आपदा' होता है।