क्या है चीन का रेयर अर्थ मैगनेट जिसने भारत की ऑटो इंडस्ट्री पर ला दिया है बड़ा संकट?
रेयर अर्थ मैगनेट्स उन दुर्लभ धातुओं से बनते हैं जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, बैटरी सिस्टम और डिफेंस टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल होते हैं। हर EV में 1.5-2 किलोग्राम रेयर अर्थ मैगनेट्स लगते हैं और दुनिया के लगभग 90% रेयर अर्थ मैगनेट्स का उत्पादन चीन करता है। चीन ने इनके एक्सपोर्ट पर बैन लगाया जिससे भारत की ऑटो इंडस्ट्री संकट में आ गई।