क्या है ट्रेंडिंग सवाल 'ज़ीरो वॉट का बल्ब कितनी बिजली खाता है' का सही जवाब?
गूगल पर 'ज़ीरो वॉट का बल्ब कितनी बिजली खाता है' सवाल ट्रेंड कर रहा है। तकनीकी तौर पर बिना बिजली की खपत किए बल्ब जल नहीं सकता। दरअसल, एलईडी बल्ब आने से पहले 'ज़ीरो वॉट' बल्ब आमतौर पर 12-15 वॉट बिजली की खपत करते थे लेकिन 15 वॉट से कम बिजली की खपत होने पर एनालॉग मीटर घूमता नहीं था।