क्या है निवेश करने का 10-5-3 रूल?

निवेश करने का 10-5-3 रूल विभिन्न संपत्तियों पर औसत रिटर्न का सुझाव देता है। इसके मुताबिक, शेयरों से 10% वार्षिक रिटर्न, बॉन्ड्स से 5% और बचत खातों से लगभग 3% रिटर्न का लक्ष्य रखना चाहिए। यह निवेशकों के लिए रियलिस्टिक लॉन्ग-टर्म इंवेस्टमेंट निर्धारित करने और यह समझने में मदद करता है कि विभिन्न विकल्पों से कितना रिटर्न मिल सकता है।

Load More