इटली में स्थित पीसा की मीनार अपनी झुकी हुई संरचना के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है। 1173 में इसका निर्माण शुरू हुआ था और तीसरी मंज़िल के निर्माण के दौरान मीनार ने झुकना शुरू कर दिया। इसकी वजह मीनार के नींव के नीचे की नरम मिट्टी थी जो मीनार के भार को समान रूप से सहारा नहीं दे सकी।