क्या है भारत की ULLAS योजना जिसे ADB ने पाकिस्तान को अपनाने की दी है सलाह?

केंद्र सरकार ने 2023 में उल्लास (समाज में सभी के लिए आजीवन सीखने की समझ) योजना शुरू की थी। इसका उद्देश्य आजीवन सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना और 15-वर्ष या उससे अधिक आयुवर्ग के नागरिकों में बुनियादी साक्षरता व महत्त्वपूर्ण जीवन कौशल में अंतर दूर करना है। एशियाई विकास बैंक ने पाकिस्तान को उल्लास अपनाने की सलाह दी है।

Load More