क्या है मॉनसून की शुरुआत के उपलक्ष्य में कर्नाटक में मनाया जाने वाला 'कारा हुन्निमे'?

हुबली (कर्नाटक) में मॉनसून की शुरुआत के उपलक्ष्य में किसानों ने 'कारा हुन्निमे' उत्सव मनाया। इस उत्सव में मवेशियों को साफ कर उनके सींगों को रंगा जाता है और उनकी दौड़ आयोजित कराई जाती है। ऐसी मान्यता है कि रेस में प्रथम आने वाले बैल भूरे/लाल रंग के हों तो अगले मौसम में ज्वार की लाल किस्म खूब उगेगी।

Load More