क्या है राफेलो तकनीक, जिससे 5 मिनट में हो जाता है पाइल्स का ऑपरेशन?

राफेलो तकनीक एक नवीनतम रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित उपचार प्रणाली है। इसमें एक जांच यंत्र को पाइल्स वाली जगह पर रखा जाता है और वहां रेडियो तरंगों के माध्यम से गांठ को जला दिया जाता है, जिससे वह खत्म हो जाती है। यह प्रक्रिया लोकल एनेस्थीसिया में की जाती है, जिससे मरीज को बेहोश करने की जरूरत नहीं होती है।

Load More