क्या है वह घातक बीमारी जिसके आउटब्रेक के चलते पूरे इटली से हटाई जा रही ब्रॉकली?
इटली में बॉटुलिज़्म के आउटब्रेक की आशंका के चलते पूरे इटली के बाज़ारों से ब्रॉकली को हटाने को कहा गया है। यह ठीक से प्रोसेस न होने वाले, दूषित और डिब्बाबंद खाने में मिलने वाले क्लॉसट्रिडियम बॉटुलिनम बैक्टीरिया के कारण होता है। यह बीमारी नर्वस सिस्टम पर अटैक करती है जिससे सांस लेने में समस्या, मसल पैरालिसिस हो सकता है।