क्या है शेयर बाज़ार में निवेश के लिए 55:23:22 का फॉर्मूला?
शेयर बाज़ार में निवेश के लिए आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक चेतन शेनॉय ने 55:23:22 का फॉर्मूला सुझाया है। यानी अगर ₹1000 निवेश करना हैं तो उसमें से ₹555 लॉर्ज कैप, ₹230 मिड कैप और ₹220 स्मॉल कैप में डालें। चेतन ने कहा, "यह निवेशकों को लंबी अवधि में बेहतर जोखिम-समायोजित रिटर्न देता है। "