क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे टर्म 'वॉर एंग्ज़ाइटी' का मतलब?
भारत-पाकिस्तान के जारी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर 'वॉर एंग्ज़ाइटी' नामक टर्म वायरल हो रहा है। हॉवर्ड हेल्थ के अनुसार, 'वॉर एंग्ज़ाइटी' युद्ध या संघर्ष से जुड़ी खबरों और तस्वीरों को सुनकर-देखकर होने वाली एक सामान्य प्रतिक्रिया है। आईएएचबीएस के मनोचिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार, ऐसी खबरों से दिमाग में स्ट्रेस हॉर्मोन का स्तर बढ़ जाता है।